हज़ारो समर्थको के साथ गड़हनी जिला परिषद प्रत्याशी रामकुमारी देवी ने की गड़हनी में रोड शो।

गुड्डु कुमार सिंह :-गड़हनी।जिले के गड़हनी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 पद के लिए प्रत्याशी राजकुमारी देवी के नामांकन से पहले हज़ारों समर्थकों के साथ रोड शो किया। रोड शो गड़हनी के बगवां गांव विशाल होटल से होते हुए गड़हनी बाजार और फिर बगवां तक रोड शो का कार्यक्रम चला। इस रोड रोड में 100 से ज्यादा मोटरसाइकिल और 70-80 छोटी बड़ी गाड़ियां शामिल थी। एक खुले गाड़ी पर प्रत्याशी राजकुमारी देवी उनके पति पूर्व मुखिया बिनोद सिंह हजारों समर्थकों के साथ थे।शो को देखने के लिए रोड के दोनों तरफ लोगों की लंबी कतार लग गई। रोड शो में समर्थक अपने प्रत्याशी के लिए भारी से भारी संख्या में वोट देने के लिए गड़हनी के जनता से गुजारिश की, अभिवादन करते हुए प्रत्याशी राजकुमारी देवी के पक्ष में जमकर नारे भी लगाए। मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। सभी लोगों मतदान जरूर करें।उसके बाद रोड शो नामंकन को ले आरा के लिये प्रस्थान किया।