ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पोठिया थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन : अपराधी तत्व भागे और जो अच्छे तत्व है साथ आ सके:-पुलिस कप्तान कुमार आशीष

किशनगंज पोठिया थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने समारोह में आये लोगो से रुबरु हुए साथ ही लोगो से शिकायत और सूझाव पूछे और उन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।पुलिस कप्तान ने मौजूद लोगों से कहा कि पोठिया के युवाओं के साथ पुलिस खेलकूद अर्थात क्रिकेट या बॉलीबॉल का आयोजन करेगी उन्होंने कहा कि इन युवाओं के माध्यम से पुलिस अच्छे लोगो तक पहुँचेगी ताकि शिकायत और सुझाव हाथों में हाथ मिलाकर कर अपराध में नियंत्रण हो सके और अपराधी तत्व भागे और जो अच्छे तत्व है साथ आ सके और पूरे राज्य देश को अच्छा संदेश जा सके कि किशनगंज में अमन पसंद लोग है और किशनगंज गंगा-युमना तहजीब का जिला है।श्री कुमार ने लोगो से कहा कि जब भी विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना लगे तो लोग आगे आये और सही समय पहुँच कर सही काम करें तो यकीनन फायदा मिलेगा।बैठक के दौरान थाना से संबंधित या अन्य समस्या भी पुछे पुलिस कप्तान से जिसपर प्रखंड प्रमुख मो जाकिर हुसैन ने पुलिस कप्तान से पोठिया थाना कांड संख्या 30/17 में वीडियो ग्राफी के आधार पर लोगो की गिरफ्तारी की जांच की मांग तथा निर्दोष को मुक्त करने की बात कही है।वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलालउद्दीन कादरी ने ठंड के मद्देनजर थाना क्षेत्र में डकैती आदि की घटनाओ से अवगत कराया और विषेश पुलिस बल की तैनाती एवं रात्रि गस्ती आदि की मांग की है।वही पंचायत समिति सदस्य नंद लाल साहा ने पोठिया चौक एवं संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की।मुद्दसीर नजर ने पोठिया बाजार में शौचालय बनाने की मांग की।मुखिया अब्दुल तौवाब ने पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 12/15 छत्तरगाछ ओपी थाना में तोड़-फोड़ में बेगुनाह लोगो का केस से नाम जांच कर हटाने की मांग की।वही मौके पर भाजपा नेता रवि उरांव ने पुलिस कप्तान से जेबीसी ईट भट्टा मालिक द्वारा मिट्टी की कटाई और ओवरलोडेड हाइवा ट्रकों का परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है जिस पर श्री कुमार आशीष ने सर्किल इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष को जांच के आदेश दिए है बैठक के बाद पुलिस कप्तान व स्थानिय जनप्रतिनिधियो ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में वृक्षा रोपण भी किया।मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय, प्रखंड प्रमुख मो जाकिर हुसैन, उप प्रमुख फजले रब, मुखिया सपना देवी, मुखिया नईमुल हक़, जफीर आलम, जलालउद्दीन कादरी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button