अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

छत्तीसगढ़ में चुनाव से 4 दिन पहले नक्सली हमला : CISF जवान सहित 4 की मौत…

नई दिल्ली-नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने हमला बोला है।नक्सलियों ने यहां से बचेली इलाके में एक बस में धमाका किया।इस नक्सली हमले में एक सीआईएसएफ जवानों के शहीद होने और 03 ग्रामीणों के मारे जाने की खबर है।इस धमाके में 03 जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।बता

दे की घायल जवानों को बचेली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बचेली थानाक्षेत्र के माइनिंग एरिया में यह ब्लास्ट हुआ है।हादसे के बाद घटना स्थल पर अतरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है।जिस बस में यह धमाका किया गया,हादसे के बाद उसकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धमाका कितना जबरदस्त रहा होगा।बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है।ऐसे में चुनाव से सिर्फ 4 दिन पहले नक्सलियों का यह हमला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।यही नहीं शुक्रवार 9

नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं।ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों की यह हिमाकत शायद कोई बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी।बताया जा रहा है कि बचेली बाजार से सब्जी खरीदने के बाद जवान वापस लौट रहे थे।लौटने के दौरान नक्सलियों ने आकाश नगर के पास 6 नंबर मोड़ पर इस कायराना वारदात को अंजाम दिया, जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए।हादसे के शिकार वाहन में सीआईएसएफ की 502 बटालियन कोलकाता के जवान थे।यह जवान चुनाव ड्यूटी में बचेली आए थे।खबर है कि गुरुवार सुबह ये सभी जिला बल या थाने को बगैर सूचना दिए बाजार आए थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!