अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एसएसपी का तोहफा, 26 पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को किया पुरस्कृत…

पटना दुर्गा पूजा में नवरात्रि शुरू है।दशहरा के पूर्व एसएसपी मनु महाराज ने सराहनीय कार्य करनेवाले 26 पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को नगद राशि सहित प्रशंसित-पत्र देकर सम्मानित किया हैं।बीते दिन,13 अक्टूबर को पटना से आर्यन नामक युवक का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया था।एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्य करते हुये महज 2 घंटे के अंदर मामले का खुलासा ही नहीं कर दिया बल्कि युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया।इस सराहनीय कार्य के लिए राजीवनगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार एवं सिपाही शिवजी पासवान को नगद राशि 5-5 हजार रूपये दें एसएसपी मनु महाराज ने पुरस्कृत किया हैं।इसके साथ ही क्वीक मोबाइल में प्रशंसनीय कार्य के लिए इंस्पेक्टर अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया हैं।वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रमेन्द्र कुमार, समीर कुमार को 1-1 हजार रूपये, सoअoनिo अरूण कुमार सिंह, मुकेश बेसरा,

गणेश पासवान, के 750-750 रूपये, टीसी विशाल सिंह, शरत कुमार, ऋषिकेश कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार, अमरेश कुमार, विश्वजीत कुमार,रमेन्द्र कुमार,ओम प्रकाश,श्रवण कुमार,एवं सिपाही संजय कुमार,गुड्डू कुमार, शम्भू पासवान, दिनेश कुमार, जयशंकर राम, अरविंद कुमार मंडल, अर्जुन कुमार को 500-500 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया हैं।जांच रिपोर्ट के अनुसार दुर्गा पूजा में राजधानी पटना के 57 स्थलों को संवेदनशील माना गया हैं।सोमवार को एसएसपी मनु महाराज ने सभी को सम्मानित करने के बाद अपने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को ब्रीफिंग कर कई दिशा-निर्देश दिया और बताया की मुश्किल से मुश्किल समय में सबकुछ कैसे नियंत्रण किया जा सकता हैं।एसएसपी ने कहां की मोबाइल पर मस्त नहीं बल्कि अपडेट रहना हैं और किसी तरह का संदिग्ध कुछ भी मामला सामने आएं तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना देनी है ताकि सक्रियता से सबकुछ सही समय पर सही रूप से ठीक रहें।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर