देश मनाएगी जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में…

बिहार के धरती के जन्में पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का जन्मदिवस को देेेश सनातन गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।पीठ के प्रचार मंत्री एवं गौरव दिवस के संयोजक शैलेश तिवारी ने विशेष बातचीत में बताया कि आषाढ़ कृष्ण त्रियोदशी तारीख 11 जुलाई 2018 को जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी के जन्म दिवस को सनातन गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है।उस दिन लोग एक जगह इकट्ठा होकर उत्सव मनाएंगे।यह कर्यक्रम विश्व भर में फैले सनातन समुदाय के लोगों से व्यापक विचार विमर्श के बाद फैसला लिया गया है।इसके अलावा 11 जुलाई को सभी घरों में दीपक जलाई जाएगी तथा दीपक जलाकर नकारात्मक ऊर्जा को रोका जाएगा।एव वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा।गौरतलब हो कि महाराज श्री के पूरी पीठ पर आसीन हुए यह 25 वर्ष पूरा हो रहा है साथी महाराज श्री का

75 वीं जन्म महोत्सव इस वर्ष मनाया जाएगा।घरों में दीप जलाकर प्रेणात्मक को दूर किये जाने का संकल्प भी लिया जाएगा।वही वृक्षारोपण के द्वारा पर्यवण के रक्षा का भी संकल्प ली जाएगी।विश्व भर के कोने-कोने में फैले सनातन समुदाय के लोग इस दिन खुशियां मनाएंगे।लोग अपने-अपने इलाको में एक जगह इक्कठा होकर उत्सव मनाएंगे।साथ में एक बड़ा कार्य्रकम महराज जी के गांव (वर्तमान में मधुबनी के हरिपुर बकतीटोला) में भी होगा जिसमें पीठ से जुड़े लोग विशेष कर बिहार के लोग उनके पैतृक गांव में जुट कर 1 लाख 75 दिप जलाएंगे।साथ मे 75 आम के वृक्षों का वृक्षारोपण भी करेंगे।इस कार्यक्रम के बाद प्रसाद रूपी सर्वजनिक भोज भी आयोजित किया गया है।श्री तिवारी ने आगे बताया कि बिहारवासियों के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि पूरी पीठाधीश्वर महराज निश्चलानंद सरस्वती जी बिहार से आते हैं और उनके सम्मान एवं सनातन धर्म के लिए ऐसा करना गौरव की बात होगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ इन्द्ररा झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संचालित करने के लिए एक विशेष टीम बनाई हुई है जिसमें विवेक विकास, विनोद राय, डॉ नरेश झा, डॉ मनोज ठाकुर, श्री जयप्रकाश महंत प्रमुख है।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह