किशनगंजपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में दारोगा परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न तीन केंद्रों पर 2834 परीक्षार्थी उपस्थित, 1150 रहे अनुपस्थित

किशनगंज,18जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।

परीक्षा में कुल 3984 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2834 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1150 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा में किशनगंज सहित आसपास के जिलों के अलावा राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

जिलाधिकारी विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।

अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। प्रवेश द्वार पर सघन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।

उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित था। परीक्षा शुरू होने से पूर्व और समाप्ति तक वीक्षकों को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं थी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, पेन, कागज, पेंसिल, इरेज़र सहित अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर रोक थी।

परीक्षा के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रही भीड़
परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर लौटने के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर देखी गई। दूर-दराज जिलों नवादा, नालंदा, मुंगेर, आरा, बक्सर, छपरा, सिवान, भागलपुर, बांका और पटना सहित अन्य जिलों के परीक्षार्थी बसों व ट्रेनों से रवाना हुए।

वहीं, शहर के अधिकांश आवासीय होटल शनिवार से ही पूरी तरह बुक रहे, जिससे स्थानीय स्तर पर भी चहल-पहल देखी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!