युवा कांग्रेस के संगठन निर्माण अभियान ‘नवारंभ’ के तहत किशनगंज में बैठक

किशनगंज,18जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय युवा कांग्रेस के संगठन निर्माण अभियान ‘नवारंभ’ के अंतर्गत रविवार को किशनगंज कांग्रेस कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार युवा कांग्रेस के सह प्रभारी सम्राट केशरी जेना उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता किशनगंज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. आजाद साहिल ने की।
बैठक में विशेष रूप से किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू भी मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा संगठन से जुड़े नए साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सम्राट केशरी जेना ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से जल्द ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और जनसंपर्क को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
इस दौरान प्रभारी सम्राट केशरी जेना का बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक में संगठन को पहले से अधिक मजबूत करने, युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने तथा आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया।


