प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी ने की योजना एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

अधिकारियों को पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में योजना एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों को बेहतर कार्यालय प्रबंधन के साथ विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना, सभी अपर जिला दंडाधिकारी तथा सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों एवं शाखाओं के जिला-स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अधिकारीगण कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें। जनहित के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित गति से विधिवत निष्पादित करें।

जिलाधिकारी द्वारा विकास, पंचायती राज, अभियंत्रण, राजस्व, शिक्षा, लोक शिकायत निवारण, आपदा प्रबंधन, कल्याण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, योजना, ग्रामीण विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के अधिकारियों से कार्यों में प्रगति का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण स्व-उतरदायित्व एवं स्व-अनुशासन की भावना से काम कर रहे हैं। यह सराहनीय है। उन्होंने निदेश दिया कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि आम जनता को कभी भी कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों को रिस्पाँसिव होना पड़ेगा। कार्य-संस्कृति को सुदृढ़ रखना होगा। जो भी समस्याएं आती है उसका संबंधित विभागों के पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ संवाद एवं सार्थक समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से समाधान करें। लोक शिकायत निवारण के प्रति सजग रहें। जनता को तत्परता से सेवा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के लिए लोगों की संतुष्टि सर्वाेपरि है। इसे ध्यान में रखते हुए आधिकारिक दायित्वों का विधिवत निर्वहन करें।

जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला में सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध ढंग से बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को नियमित तौर पर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन देने तथा उप विकास आयुक्त को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में आम जनता के लिए बेहतर-से-बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!