District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मिमिक्री आर्टिस्ट वीआईपी और गायिका नीलोफर शबनम की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला स्थापना दिवस सह खगड़ा मेला महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बॉलीवुड कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने मेले के माहौल को संगीतमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायिका नीलोफर शबनम की प्रस्तुति से हुई।

उन्होंने मंच पर आते ही “बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम” गीत से अपनी प्रस्तुति का आगाज किया। इसके बाद “शीशा हो या दिल हो”, “आज की रात मजा हुस्न का” सहित कई लोकप्रिय फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनके मधुर गायन पर दर्शक झूम उठे और पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

इसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिमिक्री आर्टिस्ट वीआईपी ने मंच संभाला। वे गायक सुखविंदर सिंह की आवाज में गीत गाते हुए मंच पर पहुंचे, जिसे देखकर दर्शक चौंक गए। वीआईपी ने अपनी बेहतरीन मिमिक्री और हास्य प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया। वे बीच-बीच में मंच से उतरकर दर्शकों के बीच भी पहुंचे, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक हो गया।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से मंच गूंजता रहा। मंच संचालन शैलेश कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!