District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला स्थापना दिवस पर जीविका दीदियों के उत्पादों की धूम

डीएम ने किया स्टॉल का भ्रमण, महानंदा लीफ चाय और दीदी की रसोई रही आकर्षण का केंद्र

किशनगंज,14जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोह में जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। जिलाधिकारी विशाल राज ने जीविका दीदियों के उत्पादों से सजे स्टॉल का भ्रमण किया और उनके द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की। इस दौरान डीएम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने दीदी की रसोई के स्टॉल पर चटपटे चाट का स्वाद लिया, वहीं महानंदा लीफ चायपत्ती से बनी कड़क चाय की चुस्कियों का भी आनंद उठाया। स्थापना दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा ओखली में तैयार किए गए मसालों की खुशबू ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। हल्दी, मिर्च, धनिया और जीरा जैसे हस्तनिर्मित मसालों की बिक्री दिनभर होती रही। खासकर गृहणियों में इन शुद्ध और घरेलू तरीके से तैयार मसालों को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, पोठिया (किशनगंज) की टी प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग इकाई में तैयार महानंदा लीफ चाय की काफी बिक्री हुई। चायपत्ती से बनी कड़क चाय का लोगों ने खूब स्वाद लिया। वहीं शगुन जीविका दीदी की रसोई, सदर अस्पताल किशनगंज द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जायकेदार व्यंजनों की दिनभर धूम रही। लोगों ने स्वादिष्ट और घरेलू स्वाद वाले व्यंजनों की जमकर सराहना की।रबीनूर जीविका स्वयं सहायता समूह, किशनगंज सदर की सदस्य असीना खातून द्वारा लगाए गए मसाला स्टॉल पर दिनभर भीड़ लगी रही। ओखली में तैयार शुद्ध मसालों की गुणवत्ता और खुशबू ने लोगों का मन मोह लिया। लोगों ने बड़ी संख्या में इन मसालों की खरीदारी की। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों से सजे स्टॉल का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जीविका दीदियों को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग और बिक्री का अवसर मिलता है। जीविका के माध्यम से महिलाओं को अधिक से अधिक उद्यमशील अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।इस अवसर पर जॉब प्रबंधक सतीश कुमार, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट उदय कुमार पटेल, क्षेत्रीय समन्वयक विश्वनाथ हलदर सहित जीविका कैडर के सदस्य उपस्थित रहे। जिला स्थापना दिवस पर जीविका दीदियों के उत्पादों और स्वादिष्ट व्यंजनों ने समारोह में अलग ही रंग भर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!