नीतीश सरकार में न्याय व्यवस्था को नई ताकत, जनता के भरोसे को नई मजबूती – जद (यू0)

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम एवं श्री परिमल कुमार ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि बिहार में न्याय व्यवस्था को और अधिक सशक्त, प्रभावी तथा भरोसेमंद बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य में 300 नए प्राॅसिक्यूशन आॅफिसरों की नियुक्ति का निर्णय न्याय की रफ्तार को तेज करने में मील का पत्थर साबित होगा।
प्राॅसिक्यूशन आॅफिसरों की संख्या बढ़ने से अदालतों में मामलों की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित होगी, जिससे लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। इससे न केवल पीड़ितों को समय पर न्याय मिलेगा, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में आम जनता का विश्वास भी और मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार शुरू से ही कानून का राज और त्वरित न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है। पुलिस, अभियोजन और न्यायालय-तीनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर न्यायिक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। नए प्राॅसिक्यूशन आॅफिसरों की नियुक्ति इसी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। मजबूत अभियोजन व्यवस्था के बिना प्रभावी न्याय संभव नहीं है। इस फैसले से राज्य में अपराध नियंत्रण को भी मजबूती मिलेगी और अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार भविष्य में भी बिहार को न्यायप्रिय, सुरक्षित और सुशासित राज्य बनाने के लिए ऐसे ठोस कदम लगातार उठाती रहेगी।


