किशनगंज : खगड़ा मेला का विधिवत उद्घाटन, 40 दिनों तक चलेगा राजकीय आयोजन
किशनगंज,13जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बांग्लादेश, नेपाल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे सीमावर्ती जिला किशनगंज में सोनपुर के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध खगड़ा मेला का विधिवत उद्घाटन सोमवार को किया गया। जिलाधिकारी विशाल राज और मेडिकल कॉलेज के रजिस्टार डॉ. इच्छित भारत तथा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रुकैया बेगम ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर मेले का शुभारंभ किया।
खगड़ा मेले का गौरवशाली इतिहास वर्ष 1883 से जुड़ा है, जब तत्कालीन नवाब सैयद अता हुसैन ने इसकी नींव रखी थी। 1980 के दशक में यह मेला राजस्व का एक बड़ा केंद्र रहा, जहां एशिया के साथ-साथ यूरोप और अफ्रीका से भी पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए व्यापारी और खरीदार आते थे। अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के कारण इसे अब राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है।
मेला संचालक बबलू कुमार साहा ने बताया कि यह मेला 40 दिनों तक चलेगा और इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। नववर्ष के अवसर पर लगने वाले इस मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ बिहार पुलिस एवं एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है।
उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, दौला पंचायत के मुखिया अख्लाकुर हुसैन, बुलंद अख्तर हाशमी, वार्ड पार्षद मनीष जालान, रंजीत साहा, संजय पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य लोग व आमजन उपस्थित रहे।



