District Adminstrationअपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : अवैध खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, पांच हाईवा जब्त, 42.68 लाख रुपये का जुर्माना

किशनगंज,05जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,  जिले में अवैध खनन एवं खनिजों के गैरकानूनी परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने पांच हाईवा ट्रकों को जब्त करते हुए कुल 42 लाख 68 हजार 590 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे बहादुरगंज एलआरपी चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर खनन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच हाईवा ट्रकों को रोका गया। जांच में पाया गया कि दो हाईवा बालू, दो हाईवा बोल्डर तथा एक हाईवा बेडमिसाली लदे हुए थे। संबंधित वाहनों के पास खनिज परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए खनन विभाग ने सभी पांचों हाईवा ट्रकों को जब्त कर बहादुरगंज थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। विभाग द्वारा नियमानुसार इन सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को प्रशासन की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।

जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने आम जनता से अपील की है कि अवैध खनन अथवा परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि पर्यावरण एवं सरकारी राजस्व को हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!