
नवेंदु मिश्र
राजस्थान – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान के कोटा में महर्षि बालीनाथ जी की जयंती पर हाड़ौती बैरवा समाज उत्थान समिति द्वारा आयोजित संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी भवन के लोकार्पण एवं बैरवा दिवस समारोह में शामिल हुआ। महर्षि बालीनाथ जी ने करुणा, त्याग और आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से समाज को लोककल्याण, स्वाभिमान और सेवा का मार्ग दिखाया। उनका जीवन सामाजिक उत्थान और समानता की प्रेरणा देता है, जो आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का स्मरण करते हुए शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय के महत्व पर चर्चा हुई। किसी भी समाज की सच्ची प्रगति तभी संभव है, जब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे। बैरवा समाज के परिश्रम, ईमानदारी और सामाजिक चेतना के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इस पुनीत आयोजन के लिए सभी आयोजकों और समाजजनों को हार्दिक बधाई।


