ताजा खबर

*खेल प्रशिक्षण में गुणवत्ता की नई परंपरा: बिहार खेल विश्वविद्यालय में PGDSC प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएँ सफलतापूर्वक सम्पन्न*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) में खेल प्रशिक्षण (एथलेटिक्स एवं क्रिकेट) विषयों में संचालित एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDSC) के प्रथम सत्र (2025–26) के विद्यार्थियों की प्रथम सेमेस्टर की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक परीक्षाएँ दिनांक 16 से 24 दिसंबर 2025 तक पूर्ण पारदर्शिता, शुचिता एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं।

इन परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा, भा.प्र.से. (से.नि.) के मार्गदर्शन तथा परीक्षा नियंत्रक श्री निशिकांत तिवारी के समग्र अधीक्षण में किया गया। कुलपति महोदय के निर्देशानुसार परीक्षा प्रणाली में गुणवत्ता एवं निष्पक्षता की सुदृढ़ परंपरा को स्थापित करते हुए सैद्धांतिक विषयों के सभी प्रश्न-पत्रों का निर्माण अलग-अलग वाह्य विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया गया।

परीक्षा नियंत्रक श्री निशिकांत तिवारी ने बताया कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं एवं व्यावहारिक परीक्षाओं का मूल्यांकन भी दिनांक 22 से 25 दिसंबर 2025 के मध्य अलग-अलग वाह्य विषय विशेषज्ञों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा परीक्षाफल शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि द्वितीय सेमेस्टर की नियमित कक्षाएँ दिनांक 12 जनवरी 2026 से प्रारम्भ की जाएँगी।

परीक्षाओं के सुचारु एवं सफल संचालन में कुलसचिव श्री रजनी कांत, भा.प्र.से. (से.नि.) का सशक्त प्रशासनिक नेतृत्व तथा सुश्री पूजा कुमारी, चेयरपर्सन, सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन का उत्कृष्ट समन्वय अत्यंत सराहनीय रहा। इसके साथ ही परामर्शी श्री चन्दन कुमार, परामर्शी डॉ. रवि कुमार सिंह, गेस्ट फैकल्टी सुश्री सोनाली कुमारी, गेस्ट फैकल्टी सुश्री पूनम कुमारी एवं गेस्ट कोच श्री हर्षित कुमार ने सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक परीक्षाओं के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!