पलामू उपायुक्त ने लगाया जनता दरबार शिकायतकर्ताओं को दिया समाधान का आश्वासन, व संबंधित विभाग को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा।पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।
जनता दरबार में हैदरनगर के पतरिया से आयी बुजुर्ग महिला ने डीसी को बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन से ही उसका खाना-पीना चलता है।उन्होंने कहा कि विगत दो माह से राशन डीलर द्वारा उनको राशन मुहैया नहीं कराया गया है,एमओ से इस संबंध में शिकायत करने के बावजूद राशन नहीं दिया गया।उन्होंने डीसी से अपने हिस्से का राशन दिलाने हेतु अनुरोध किया।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपुर्ति पदाधिकारी को त्वरित रूप से महिला को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जिसके बाद डीएसओ प्रीति किस्कू ने ऑनस्पॉट एमओ व संबंधित राशन डीलर को फोन कर कौशल्या देवी को राशन उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने तय समय पर राशन नहीं देने को लेकर उक्त डीलर को फटकार लगायी।उन्होंने डीलर से कहा कि अगर कुछ तकनीकी अड़चन रहे,तबभी इस तरह का मामला दोबारा नहीं आये,यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।इसके बाद डीएसओ ने उक्त महिला से कहा कि माता जी आप घर जाइये,घर जाते ही आपको राशन मिल जायेगा।
विभिन्न सहायक आचार्यों ने अपने ट्रांसफर को लेकर किया फरियाद
आज के जनता दरबार में विभिन्न आचार्यों ने अपने पदस्थापना को लेकर आवेदन दिया।सभी लोगों ने अपने-अपने विभिन्न निजी कारणों से डीसी से फरियाद किया।किसी ने अपने बच्चे के बीमार रहने,अपने पति के बीमार रहने के कारणों को रेखांकित करते हुए अपने पदस्थापना घर के नज़दीक कराने को लेकर अनुरोध किया।ज्ञातव्य है कि रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया से सहायक आचार्यों की पदस्थापना जिला स्तर से किया है।उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद,सार्वजनिक रास्ता रोकने,अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने,दाखिल खारिज,राजस्व,स्वास्थ्य विभाग,आपूर्ति,पेयजल, शिक्षा,कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।


