
रांची: विगत कुछ दिनों से एक महिला जांच अधिकारी बनकर रांची के छोटे दुकानदारों को परेशान कर रही थी।आज भाजपा नेत्री कुमुद झा के पहल से वो शातिर महिला जो फर्जी जॉच अधिकारी बन कर घूम रही थी गिरफ्तार हो गई।
रंगोली स्वीट बाजरा में एक संदिग्ध शातिर महिला जो की छोटे छोटे दुकानदार को परेशान कर रही थी।जांच अधिकारी बनकर भयादोहन कर रही थी। कई दुकानदारों को परेशान कर रही थी। विगत दो दिनों से रंगोली स्वीट में उत्पात मचा रही है। इसी क्रम में आज वह महिला फिर से रंगोली स्वीट का जांच करने एवं लाइसेंस चेक करने पहुंच गई। लाइसेंस नहीं देने पर तोड़ फोड़, गाली गलौज करने लगी। दुकानदार की मां को मारपीट करने लगी। पूरा दुकानदार इक्कठा हो गया, मौके पर समाजसेवी कुमुद झा ने पहुँच कर ततपरता दिखाई थाना को बुलाया गया। थाना पास महिला बल नहीं होने के वजह से पकड़ने में मशकत हुई। पकड़कर किसी तरह थाना की गाड़ी में बैठकर थाना ले गई। तब शातिर महिला पागलपन का नाटक करने लगी । कुमुद झा ने बताया कि इसको जांच करनी अवशयक है क्योंकि इसके पीछे कितना बड़ा गैंग है इसकी जांच जरूरी है। उसकी मोबाइल से भी कई राज खुल सकते हैं, इसकी गहन जांच जरूरी है। थाना अगर पागलपन के दिखावे के चक्कर में रिनपास भेजा जाता है तो यह गैंग बच जाएगा।इसलिए गहन जांच कर मूल तक पहुँचना जरूरी है।मौके पर सैकड़ो के संख्या में बाजरा वासी उपस्थित थे


