
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर में पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में आगामी रविवार 21 दिसंबर को झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरा होने के बावजूद पलामू प्रमंडल का औद्योगिक विकास शून्य होने के कारण व्यवसायों की सर्वोच्च संस्था झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से एफिलेटेड सभी व्यवसायिक संगठन की एक बड़ी बैठक पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में आहुत की जा रही है जिसमें फेडरेशन झारखंड चेंबर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पूरी कार्यकरणी के साथ-साथ कई जिलों के चेंबर अध्यक्ष एवं रीजनल उपाध्यक्ष ने आने की सहमति दी है । इस बैठक में जिले के सभी व्यवसायिक संगठन के साथ-साथ गढ़वा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और लातेहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे।
कल एच एम रिजॉर्ट में पलामू चैंबर कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में की गई जिसमें विशेष रूप से झारखंड चैंबर के सदस्य सह पांकी के विधायक माननीय श्री शशि भूषण मेहता तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे जी उपस्थित थे । चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया 21 तारीख को राज्य स्तरीय बैठक का उद्देश्य हमारी आवाज राज्य सरकार तक पहुंचना है । आंनद शंकर ने कहा हमारा प्रमंडल तीन विकसित राज्य बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से जुड़ा प्रमंडल है और राज्य बने 25 वर्ष बीत गए पर अभी तक एक भी उद्योग हमारे प्रमंडल में नहीं लग पाया जबकि हमारे तेज तरार सांसद के बदौलत हमारे प्रमंडल का कनेक्टिविटी रोड, रेलवे को हर बड़े शहर से जोड़ दिया गया हवाई मार्ग के लिए भी तैयारी की जा रही , विद्युत की स्थिति अच्छी हो गई नक्सलिज्म भी समाप्ति की ओर है प्रमंडल में भूमि की उपलब्धता भी है कोयला का प्रचुर भंडार है फिर भी उद्योग नहीं लग पाए । आंनद शंकर ने कहा इसी उद्देश्य से राज्य स्तरीय बैठक अपने शहर में की जा रही है ताकि पलामू को औद्योगिक प्रमंडल बनाया जा सके । श्री शंकर ने कहा अब हमारे प्रमंडल में नक्सली नहीं डॉक्टर, इंजीनियर MBA और MCA पैदा हो रहे साथी लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही उन्हें भी रोजगार की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब हमारा प्रमंडल भी विकसित होगा जो बिना उद्योग का संभव नहीं। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित माननीय विधायक और झारखंड चैंबर के सदस्य श्री शशि भूषण मेहता जी ने कहा मैं पलामू के विकास के लिए विधानसभा में आपकी आवाज बनूंगा झारखंड के अन्य भाग की तरह पलामू भी औद्योगिक नगरि बनेगा हमारा प्रमंडल राज्य के किसी प्रमंडल से पीछे नहीं होगा। श्री शशि भूषण मेहता ने कहा अगले विधानसभा सत्र में पलामू प्रमंडल को औद्योगिक नगरि घोषित करने एवं 21 तारीख राज्य स्तरीय। बैठक के निर्णय का आवाज आगामी विधानसभा सत्र में बुलंद करूंगा।
बैठक में रिजनल उपाध्यक्ष श्री उदय शंकर दुबे ने पलामू के मुद्दे को प्रदेश के बैठक में मजबूती से रखने का अस्वस्थ किया । महामंत्री श्री इंद्रजीत सिंह डिंपल ट्रैफिक थाना को प्राथमिकता देने की बात रखी और कहा हमारे शहर का सबसे ज्वलंत मुद्दा ट्रैफिक है साथी कहा अब हमारा शहर निगम हो गया जो भी चालान ट्रैफिक वाले नियंमत काटते हैं वह ऑन स्पॉट कटना चाहिए ताकि व्यवसाययों का समय नष्ट ना हो। बैठक में काफी संख्या में एग्जीक्यूटिव सदस्य उपस्थित थे सभी लोगों ने कहा इन दिनों अचानक निगम चुनाव नजदीक आने के साथ शहर में मकान, दुकान कब्जा भूमि कब्जा रंगदारी और निगम से पार्किंग का ठेका लेकर हर चौक चौराहे पर जबरन व्यवसाईयों की माल भरी गाड़ी रोककर रंगदारी वसूला जा रहा जो चिंता का विषय है इस मुद्दा को भी 21 तारीख की बैठक में उठाया जाएगा ।


