अपराधझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसयोजनारणनीतिराज्य

पलामू एसपी के निर्देश पर वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया

पांकी- पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुक्ता के जंगली क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थल पर कार्रवाई करते हुए लगभग 05 एकड़ वन भूमि में लगी अवैध अफीम की फसल को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर में रोटावेटर चलाकर पूर्ण रूप से विनष्ट किया गया।
उक्त विनष्टीकरण अभियान में पांकी थाना के पदाधिकारी पु0अ0नि गोपाल कुमार राय, स0अ0नि मृत्युंजय महतो, स0अ0नि सुनील सुभाष भेंगरा, पांकी थाना एवं ताल पिकेट के जवानों के साथ-साथ वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से शामिल रही।
इस अवैध अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। नाम-पता सत्यापन उपरांत वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के अंतर्गत वन वाद दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस एवं वन विभाग द्वारा आगे भी अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!