Uncategorized

शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

रांची: 5 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरंभ होगा, जो 11 दिसंबर तक चलेगा इस सत्र मे कुल 5 कार्य दिवस होंगे। आज झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद के सुरेश पासवान और जेडीयू विधायक सरयू राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की प्राथमिकताओं और सत्र के दौरान प्रस्तावित विधायी कार्यों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शीतकालीन सत्र पूरी तरह जनहितकारी और परिणामदायी साबित हो। मुख्यमंत्री ने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक विमर्श आवश्यक है।

वहीं विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए सभी पक्षों की बात सदन में सुनी जानी चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि पूरे सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चले और सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे।

बैठक में विभिन्न दलों के विधायकों ने भी अपने सुझाव और अपेक्षाएँ साझा कीं। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सभी दलों के सहयोग से शीतकालीन सत्र को अधिक प्रभावी और सकारात्मक बनाया जाएगा। बैठक का समापन सर्वसम्मति से सहयोग और संवाद की भावना को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!