
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – गुप्त सूचना के आधार पर मनातू थाना पुलिस एवं मनातू वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम टंडवा के जंगल में छापेमारी की गई। उक्त स्थल मनातू से पश्चिम दिशा में, मनातू थाना एवं नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर लगभग 17 किमी की दूरी पर स्थित है। छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि उक्त जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती की तैयारी की जा रही थी। मौके पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तंबू, खाने की सामग्री, पोस्ता दाना, खाद, बर्तन, कंबल आदि सामग्रियों को नष्ट किया गया।
पुलिस टीम को देखकर खेती की तैयारी में लगे व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
इस संबंध में वन विभाग द्वारा अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अफीम जैसी अवैध नशीली फसलों की जानकारी तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें, ताकि इस पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।



