झारखण्डयोजनारणनीतिराज्यविचार

इसरो अंतरिक्ष ज्ञान सेंटर ने किया प्रेस वार्ता

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – मेदिनीनगर में इसरो अंतरिक्ष ज्ञान सेंटर के तत्वधान में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें इसरो स्पेस सेंटर से पहुँचे डॉ कमल कुमार , प्रोजेक्ट हेड आरती आनंद व देवम कोचिंग संस्था के प्रवीण सर ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलो में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है अभी पलामू जिले के 22 स्कूल को चयनित किया गया है सभी स्कूल से 100 बच्चो को चुनकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान रॉकेट, मिसाईल, ड्रोन के बारे में बच्चो को बताया जाएगा ।आपको बता दे कि 20 नवम्बर से 22 जनवरी तक सभी चयनित स्कूलों में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा और 27 जनवरी को एक मेगा इवेंट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा । वर्कशॉप के दौरान चयनित बच्चो को इसरो के लैब में भी पहुचाने का काम किया जाएगा ताकि पलामू के बच्चे भी वैज्ञानिक बन सके । बच्चो का नामांकन फॉर्म भर कर किया जायेगा वही बच्चो से प्रतिवर्ष 300 रुपया फी के रूप में लिया जाएगा और रॉकेट – मिसाइल बनाने की किट दी जाएगी जिसकी कीमत 5500 रुपये है लेकिन मात्र 700 रुपये में यह किट बच्चो को उपलब्ध कराई जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!