किशनगंजगिरफ्तारीठाकुरगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज से बड़ी खबर — गलगलिया पुलिस ने पकड़ा 22 किलो गांजा, एक अंतरजिला तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस — “हमारी सतर्कता, आपकी सुरक्षा।”

किशनगंज,23अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं जिले में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में गलगलिया थाना क्षेत्र में सर्विलांस टीम (SST) द्वारा किए जा रहे वाहन जांच के दौरान एक टोटो को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में सवार व्यक्ति के पास से दो बैग बरामद हुए। बैगों की जांच करने पर उनमें से 22 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपये आंका गया है।

पुलिस ने मौके से एक अंतरजिला तस्कर बित्तू उर्फ अमन, पिता विनोद सिंह, निवासी — पटना सिटी (बिहार) को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में गलगलिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!