
रणधीर दुबे
पाटन – पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय ने आम नागरिकों से की अपील उन्होंने कहा की दीपावली के दिन ही प्रभु श्री राम चौदह वर्ष का बनवास काट कर वापस अयोध्या लौटे थें आज उनके ही मार्ग पर हम लोगों को चलने की जरूरत है, इसी लिए दीपावली के दिन आपसी भाईचारे के साथ दीपावली मनाएं, नशे का सेवन न करें साथ ही हमारे भारत में निर्मित स्वदेशी समान का ही प्रयोग करें, जैसे मिट्टी के दिए, मोमबत्ती, भारत में निर्मित लाइट इत्यादी । साथ ही , पटाखें जलाते समय खुद को एवं, अपने बच्चे को सुरक्षित कर लें , पहले अपने आस पास सुनिश्चित कर लें की, आपके आस पास झुग्गी झोपड़ी, खपरैल मकान, ना हो पटाखे की चिंगारी से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही , जुए, सट्टेबाजी जैसे खेलों से परहेज करें, और दूसरे को भी समझाएं, अगर आपके आस पड़ोस में कहीं भी ऐसा खेल चल रहा है तो, तुरन्त अपने थाने को सूचित करें, अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो इसकी जानकारी भी आप अपने नजदीकी थाने को दे सकते हैं, किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप हम से या टॉल फ्री नंबर,112 पर तुरंत संपर्क करें।



