किशनगंज : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को समयबद्ध और समन्वित रूप से कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर तक द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए और 26 अक्टूबर तक नोटिस तामिला सुनिश्चित किया जाए।
वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बस मालिक संघों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि चुनावी कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सीसीटीवी अधिष्ठापन से संबंधित कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने एएमएफ कोषांग के लंबित कार्यों को तत्काल पूरा करने और सभी मतदान केंद्रों पर सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ के सहयोग से सिटिंग अरेंजमेंट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने को कहा।
डीएम विशाल राज ने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।
बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी, परिवहन कोषांग, और मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद रहे।