*प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मंदिरी नाला एवं बांसघाट शवदाह गृह निर्माण कार्य का निरीक्षण
*एक्शन प्लान बना कर कार्य करने का दिया निर्देश*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद//प्रमंडलीय आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज *पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं मंदिरी नाला पुनर्निर्माण कार्य एवं बांसघाट शवदाह गृह निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री यशपाल मीणा भी उपस्थित रहे*
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों परियोजनाओं का *एक्शन प्लान तैयार कर उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए*।
प्रमंडलीय आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने कहा दोनों परियोजनाएँ राजधानी पटना के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और इनके पूर्ण होने से नागरिकों को बेहतर *सफाई, जल निकासी सुविधाजनक बुनियादी ढांचा* उपलब्ध होगा।
*मंदिरी नाला पुनर्निर्माण परियोजना*
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा *मंदिरी नाले का पुनर्विकास कार्य* किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम करना है।
*मंदिरी नाला परियोजना की मुख्य विशेषताएँ*
* कुल लंबाई 1289 मीटर (बेली रोड से बांसघाट तक)
* नाले के ऊपर *Box Drain संरचना एवं 2-लेन सड़क संपर्क पथ* का निर्माण प्रस्तावित।
* *Utility Duct* और *प्रवाह चैनल* की व्यवस्था।
* रखरखाव हेतु *2 रैंप एवं 3 डिसिल्टिंग चैम्बर* का निर्माण।
* जल निकासी नियंत्रण हेतु *4 स्लूस गेट (Sluice Gate)*।
* *सड़क सौंदर्यीकरण* के तहत *Street Lighting का कार्य*
निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने
*आगामी छठ महापर्व को देखते हुए निर्देश दिया कि साफ-सफाई, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था* पर विशेष ध्यान दिया जाए।
*बांसघाट शवदाह गृह निर्माण परियोजना*
निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने *बांसघाट स्थित शवदाह गृह* के निर्माण कार्य की भी प्रगति का जायज़ा लिया एवं कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने को निदेशित किया । आयुक्त श्री पराशर ने गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और साथ ही पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो ये भी सुनिश्चित करे। यह परियोजना शहर में *स्वच्छता एवं गरिमा दोनों का प्रतीक* बनेगी।
*बांसघाट शवदाह गृह की मुख्य विशेषताएँ*
•यह परियोजना पटना स्मार्ट सिटी के तहत 5 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही है
* यह शवदाह गृह *आधुनिक एवं पर्यावरण अनुकूल प्रणाली* से युक्त होगा।
* इसमें *विद्युत शवदाह प्रणाली (Electric Cremation System)* की व्यवस्था के साथ पारंपरिक दाह संस्कार की व्यवस्था होगी ।
* परिसर में प्रतीक्षालय, चेंजिंग रूम, प्रार्थना स्थल,पेयजल, शौचालय तथा हरित क्षेत्र (Landscaping) का भी निर्माण किया जा रहा है
* परिसर में गंगा जल से भरे दो सुंदर तालाब भी बनाए जा रहे हैं, जहां लोग स्नान व अन्य धार्मिक गतिविधियां कर सकेंगे।
*प्रमंडलीय आयुक्त ने दोनों परियोजनाओं को शहरी आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।*
निरीक्षण के दौरान पटना स्मार्ट सिटी के अधिकारी, बुडको के अभियंता एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे