District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज के बच्चों ने ताइक्वांडो में मचाई धूम — प्रमंडल स्तर पर जीते स्वर्ण, अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता में जिले के कई होनहार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें उत्पल और पायल ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।इसके अलावा जिज्ञासा, लक्ष्य और सदफ ने रजत पदक (सिल्वर) जबकि दिव्यांषा ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीतकर जिले के खेल इतिहास में एक नई उपलब्धि जोड़ी है। सभी खिलाड़ियों ने पहले जिला स्तर पर स्वर्ण जीतकर प्रमंडल स्तर तक का सफर तय किया था।

इन बच्चों की सफलता पर जिले के खेल विभाग, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने गर्व व्यक्त किया है। जिला खेल पदाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि — “किशनगंज के बच्चों ने यह साबित किया है कि लगन और मेहनत के बल पर छोटे जिले से भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है।”

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों की सफलता में प्रशिक्षकों की मेहनत, विद्यालयों के सहयोग और अभिभावकों के प्रोत्साहन का बड़ा योगदान रहा है।जिला प्रशासन एवं खेल विभाग ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वे राज्य स्तर पर भी अपने शानदार प्रदर्शन से जिले और राज्य का मान बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!