किशनगंज में दो अवैध बालू लदे ट्रक जब्त, डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की कार्रवाई

किशनगंज,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर बुधवार की सुबह जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो अवैध बालू लदे ट्रक जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई सुबह करीब 5:30 बजे माधवदिघ्घी (थाना-कोचाधामन) क्षेत्र में की गई, जहां एक ट्रक को अवैध रूप से बालू लादे पाए जाने पर जब्त किया गया। दूसरी कार्रवाई सुबह 8 बजे टेना पुल के पास की गई, जहां एक अन्य बालू लदा ट्रक पकड़ा गया। दोनों वाहनों को कोचाधामन थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।इस दौरान खनन निरीक्षक सुनील कुमार भी मौके पर मौजूद थे। जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि “अवैध खनन एवं बालू परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने आगे बताया कि जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा, ताकि अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।