किशनगंज : विधानसभा चुनाव व त्यौहार को लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग
सीमावर्ती इलाकों में सख्ती बढ़ाने और अवैध कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश
किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक देर शाम तक चली, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।
एसपी सागर कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 एवं पर्व-त्योहारों (दीपावली, काली पूजा और छठ) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती इलाकों में सख्ती बढ़ाई जाए और अवैध कारोबार, शराब व नशे के तस्करी पर विशेष कार्रवाई की जाए।
एसपी ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। शराब तस्करी, ड्रग्स, जाली नोट और अवैध वस्तुओं की जब्ती को लेकर निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि किशनगंज का क्षेत्र बंगाल सीमा से सटा होने के कारण यहां विशेष निगरानी जरूरी है, ताकि अन्य जिलों में शराब की खेप न पहुंच सके। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को हर दिन चेकपोस्ट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
एसपी ने कहा कि सभी थानेदारों को विशेष टास्क सौंपा गया है और सुस्त थानेदारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पर्व-त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले छठ घाटों की सूची तैयार की जाए, ताकि वहां पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा की गई और कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अन्य आपराधिक मामलों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अस्फी, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद, पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गवर्नरडंगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, एवं एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।