किशनगंज : ईवीएम व वीवीपैट संचालन का प्रशिक्षण जारी, 2578 मतदान कर्मियों ने लिया भाग

किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत जिले में मतदान कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर व्यापक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
आज के प्रशिक्षण में मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में पीठासीन पदाधिकारियों को तथा अन्य सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिभागियों को ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन की व्यवहारिक और तकनीकी जानकारी विस्तार से दें, ताकि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं ईवीएम मॉक ड्रिल प्रमाण-पत्र भरवाए गए। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद ये प्रमाण-पत्र प्रशिक्षण कोषांग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द किए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर और कर्मी अपने निर्धारित प्रशिक्षण तिथि और स्थल पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण कार्य को अनुशासित और समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
आज प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नलिखित स्थलों पर आयोजित किए गए —
- बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज
- इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुराना खगड़ा
- मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज
- नेशनल हाई स्कूल, किशनगंज
इन सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर कुल लगभग 2,578 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला प्रशासन ने कहा कि आगामी चरणों में भी इस तरह के प्रशिक्षण सत्र नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।