किशनगंज में नामांकन के पहले दिन रही कड़ी सुरक्षा, प्रत्याशियों के साथ भीड़ जुटने पर रोक
किशनगंज,13अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन के पहले दिन सोमवार को जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। नामांकन स्थलों के आसपास पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सघन तैनाती रही।
एसडीएम कार्यालय परिसर में किशनगंज और बहादुरगंज विधानसभा, जबकि डीआरडीए परिसर में ठाकुरगंज एवं समाहरणालय परिसर में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई थी। चारों स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
नामांकन स्थलों से 500 मीटर की दूरी तक चारपहिया वाहन और बाइक के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई, जहां वाहनों को रोक दिया जाता था।
एसपी सागर कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे और लगातार अपने अधीनस्थ अधिकारियों से संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि नामांकन अवधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पहले दिन से अंतिम दिन तक कड़ी रहेगी, और हर स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
कोचाधामन और ठाकुरगंज विधानसभा के नामांकन स्थलों के पास चार-चार बैरिकेडिंग लगाई गई थीं, जबकि एनएच किनारे दो स्थानों पर मजिस्ट्रेट और अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात थे। इसके अलावा केलटेक्स चौक और धर्मगंज चौक पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
एसडीएम अनिकेत कुमार, इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित वरीय अधिकारी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ भीड़ जुटने पर सख्त निगरानी रखी जाएगी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हो सके।