District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बॉर्डर सीलिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

किशनगंज,13अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया की अध्यक्षता में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग से संबंधित विधि-व्यवस्था समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई।

बैठक में आयुक्त ने सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी, विशाल राज ने बताया कि नेपाल के झापा जिला के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई है, साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला के अधिकारियों के साथ भी अंतर्राज्यीय बॉर्डर सुरक्षा को लेकर चर्चा सम्पन्न हुई है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निर्वाचन अवधि के दौरान अब तक लगभग ₹20 से ₹25 लाख रुपये की जब्ती (Seizure) की गई है, जिसकी सूचना आयकर विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि बॉर्डर एवं संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SHO स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और कार्यशीलता की जांच शीघ्र की जाए

बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के बॉर्डर क्षेत्रों की विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी साझा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!