जेपी गंगापथ स्थित रोटरी गोलंबर से कृष्णा घाट तक एक विशाल एवं संदेशप्रद साइकिल रैली का आयोजन किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने खासकर शहरी उदासीनता को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पटना द्वारा आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को सुबह जेपी गंगापथ स्थित रोटरी गोलंबर से कृष्णा घाट तक एक विशाल एवं संदेशप्रद साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना; जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, पटना; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, छात्र–छात्राओं एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने भाग लिया। पटना जिला में 66 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के अनुरूप सभी ने 6 नवम्बर को मतदान करने का संकल्प लिया। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने का निश्चय व्यक्त किया।
मतदाताओं की सहायता हेतु #Voter #Helpline 1950 कार्यरत है जिसपर निर्वाचकों को हर तरह की सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।
मेरा वोट–मेरा अधिकार,
मतदान जरूर करेंगे हम!