किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट हाईवे बना ओवरलोड वाहनों के पासिंग का सेफजोन
ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार जारी, नही हो रही है कार्रवाई

किशनगंज/12अक्टूबर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट हाइवे 327 ई पर इन दिनों ओवरलोड वाहनों का बेखौफ परिचालन जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल के पीछे इंट्री माफिया का हाथ बताया जा रहा है, जो नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाते हुए ओवरलोड वाहनों को पास करा रहे हैं।
ओवरलोड वाहनों के चलते न केवल सड़कों की स्थिति जर्जर हो रही है, बल्कि परिवहन विभाग के नियमों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभाग उदासीन नजर आ रहा है जबकि माफिया खुलेआम ओवरलोड ट्रकों से मोटी कमाई कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यदि वक्त रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी राजस्व को और भी बड़ा नुकसान होगा और सड़कों की हालत पूरी तरह से बिगड़ जाएगी।