किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता पर हुई चर्चा

किशनगंज,12अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन निर्माण केंद्र द्वारा शनिवार को बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह उन्मूलन के उद्देश्य से जागरूकता गोष्ठी एवं विद्यालयों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी निधि ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि “समाज को संवेदनशील होकर बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें समान अवसर देने की दिशा में ठोस पहल करनी होगी।”

संस्था के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब कानून का सख्ती से पालन होता है, तो समाज की सोच में भी सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से ही बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन संभव है।इस अवसर पर जन निर्माण केंद्र के कार्यकर्ता मुजाहिद आलम, जफर अंजुम, साहिब अनवर, जहांगीर आलम, रानी कुमारी तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया तथा बाल अधिकारों और शिक्षा के महत्व पर शपथ ली।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!