District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर कोषांगवार समीक्षा बैठक सम्पन्न

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांगों की कार्यप्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग एवं समीक्षा सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जा सकें।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के बाद संबंधित चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री का मिलान एवं सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।
प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों और प्रिसाइडिंग ऑफिसरों को Form 17A, Form 17C एवं पोलिंग स्टेशन लेआउट से जुड़ी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचन आयोग के सभी नवीनतम दिशा-निर्देशों से प्रतिभागियों को अवगत कराया जाए एवं संबंधित टेस्टिमोनियल्स तैयार किए जाएँ।ETPBS कोषांग को Form 2 और Form 2A के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया। वाहन कोषांग को कहा गया कि सभी प्रखंडों के साथ समन्वय स्थापित कर पोलिंग दिवस से तीन दिन पूर्व तक आवश्यक वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
EVM कोषांग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ईवीएम का मूवमेंट केवल निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही हो तथा वेयरहाउस से किसी भी प्रकार का अनधिकृत मूवमेंट नहीं होना चाहिए।

SVEEP कोषांग को प्रतिदिन 5 से 6 जन-जागरूकता गतिविधियां संचालित करने और प्रत्येक आयोजन का वीडियो, फोटो एवं कैप्शन सहित अभिलेखीय संधारण करने का निर्देश दिया गया। मतगणना कोषांग (वज्रगृह) को आगामी मतगणना की दृष्टि से मतगणना केंद्र के लेआउट की पूर्व योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी, परिवहन कोषांग एवं मीडिया/MCMC कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित सभी कोषांगों के वरीय / नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!