ताजा खबर

जल संसाधन विभाग के एफएमआईएससी (FLOOD MANAGEMENT IMPROVEMENT SUPPORT CENTRE) के आँकड़ों के आधार पर पटना में कलेक्टोरेट घाट पर गंगा नदी का जल-स्तर अभी अपेक्षाकृत अधिक है। घाट पर पहुँचने वाले रास्ते में भी काफ़ी पानी है। इसके पूरब कृष्णा घाट की तरफ तथा पश्चिम दीघा घाट की ओर अच्छे-अच्छे और बड़े घाट हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना सिटी में गायघाट के पूरब और पश्चिम भी अच्छे घाट हैं।

. लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुरक्षा तथा भीड़-प्रबंधन जिला प्रशासन, पटना की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

⁠सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए ख़तरनाक और अनुपयुक्त घाटों की सूची 21 अक्टूबर के आस-पास जारी की जाएगी।

⁠जो-जो घाट खतरनाक होगा वहाँ लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं जाने दिया जा सकता है।

श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की जानकारी तथा सुरक्षा हेतु एडवायजरी निर्गत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!