District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कार्यपालक सहायकों को PRO एवं ECINET ऐप पर विशेष प्रशिक्षण

किशनगंज,08अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं डिजिटल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को किशनगंज में PRO ऐप एवं ECINET ऐप के उपयोग पर कार्यपालक सहायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11:00 बजे मेची सभागार, किशनगंज में आयोजित हुआ, जिसमें जिला पंचायत राज कार्यालय के अधीन कार्यरत सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का आयोजन जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी / आईटी प्रबंधक, समाहरणालय, किशनगंज द्वारा किया गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यपालक सहायकों को PRO एवं ECINET ऐप के प्रयोग में दक्ष बनाकर उन्हें पीठासीन पदाधिकारियों (Presiding Officers) को प्रशिक्षित करने के योग्य बनाना था।

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु रहे:

  • मतदान दिवस पर ECINET ऐप का उपयोग PRO द्वारा अनिवार्य होगा।
  • ऐप में दर्ज हर जानकारी सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित होनी चाहिए।
  • निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी आवश्यक जानकारियां अपलोड करना अनिवार्य है।
  • मतदान समाप्ति के पश्चात ऐप में दर्ज आंकड़े फॉर्म 17C से मेल खाने चाहिए।

ECINET ऐप के माध्यम से दर्ज की जाने वाली सूचनाएं:

  • मतदान दल के आगमन की स्थिति
  • मॉक पोल की सूचना
  • मतदान प्रारंभ होने की स्थिति
  • मतदान की प्रगति (Voter Turnout)
  • मतदान की समाप्ति
  • P1 रिपोर्ट आदि

प्रशिक्षण में यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी का मोबाइल नंबर ऐप पर पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मोबाइल प्रीपेड हो, पर्याप्त डेटा एवं SMS पैक से लैस हो, जिससे रिपोर्टिंग में कोई बाधा न आए।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को डिजिटल, पारदर्शी, समयबद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता एवं प्रभावशीलता को और अधिक सुदृढ़ करना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!