District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव हेतु स्टैंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

डीएम विशाल राज ने कहा – पारदर्शी और निर्विघ्न मतदान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता

किशनगंज,07अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद किशनगंज जिले में चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। डीएम विशाल राज ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि नामांकन की अंतिम तिथि तक योग्य मतदाताओं को फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ा जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किशनगंज जिले में युवा मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोई ऑक्सिलरी बूथ नहीं बनाया गया है।

अनुमतियों और आचार संहिता पर निर्देश

बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली, सभा, जुलूस एवं हेलीकॉप्टर संचालन के लिए अनुमतियां अनुमंडल स्तर पर दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षण अवधि के दौरान कोई राजनीतिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।

व्यय लेखा पर निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को निर्देशित किया कि वे चुनाव प्रचार के लिए अलग बैंक खाता अनिवार्य रूप से खोलें, जिससे सभी खर्च उसी खाते से किए जाएं। प्रचार सामग्री छपवाने से पूर्व प्रिंटिंग प्रेस का नाम, पता और मोबाइल नंबर प्रकाशित करना भी अनिवार्य होगा। उल्लंघन की स्थिति में प्रासंगिक विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक के समापन पर डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें और किसी भी शिकायत अथवा आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई करें

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!