49 एफएस, 61 प्वाइंट्स पर तीन पालियों में 183 एसएसटी, 42 वीएसटी तथा 42 वीवीटी निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर रखेगा: ज़िलाधिकारी
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) एवं वीडियो व्यूईंग टीम (वीवीटी) निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिए महत्वपूर्ण भाग है। इनका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के दृष्टिकोण से निर्वाचन को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने में इनकी अहम भूमिका है। निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा व्यवहार-कुशलता से अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने के लिए इन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
पटना जिला अंतर्गत 14 (चौदह) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा से 191-बिक्रम) शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड का गठन विधान सभावार किया गया है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में न्यूनतम तीन फ्लाईंग स्क्वायड तथा तीन या उससे अधिक एसएसटी का गठन किया गया है। मानकों के अनुसार विधान सभावार न्यूनतम 3-3 वीएसटी तथा न्यूनतम 3-3 वीवीटी का भी गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना में 183 स्थैतिक निगरानी दल(एसएसटी) एवं 49 फ्लाईंग स्क्वायड (एफएस) लगातार क्रियाशील रहेगा। एसएसटी तीन पालियों में 61 प्वायंट्स पर तैनात रहेगा। 42 वीएसटी तथा 42 वीवीटी क्रियाशील रहेगा। *भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार फ्लाईंग स्क्वायड चुनाव तिथि घोषित होते ही सक्रिय हो गया है और मतदान की तिथि तक कार्य करेगा। स्टैटिक सर्विलांस टीम अधिसूचना की तिथि से क्रियाशील रहेगा तथा विधान सभावार निर्मित चेक पोस्ट पर स्टैटिक रहकर 24*7 कार्य करेगा*। प्रत्येक एसएसटी एवं फ्लाईंग स्क्वायड में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक वीडियोग्राफर, एक जीपीएस युक्त वाहन एवं तीन से चार सशस्त्र बल को रखा गया है। प्रत्येक वीएसटी में 1 पदाधिकारी, 1 वीडियोग्राफर तथा 1 जीपीएस-युक्त वाहन है। प्रत्येक वीवीटी में 1 पदाधिकारी, व्यय लेखा एवं अनुश्रवण कोषंाग के प्रशिक्षित कर्मी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड के गठन का प्रयोजन असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना, अभ्यर्थियों एवं अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, नगद राशि प्रदान करने की घटना को रोकना तथा अवैध खर्च पर नजर रखना है। उड़नदस्ता दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। यदि कहीं से नगद राशि, शराब, अन्य उपहार, रिश्वत, शस्त्रों, असामाजिक तत्वों की आवाजाही पायी जाती है तो उड़नदस्ता दल शीघ्र उस स्थल पर पहुँचकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगे। सभी एक्टिविटि की प्रावधानों के अनुसार वीडियोग्राफी करायी जाएगी तथा नियमानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसएसटी विधान सभावार निर्मित चेकपोस्ट पर स्टैटिक रहकर वाहनों की चेकिंग करेगी। यह अवैध शराब, रिश्वत की सामग्री, नकद राशि, हथियार, असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। चुनाव के दरम्यान वीडियो सर्विलान्स टीम भी निरंतर सक्रिय रहेगा। सेक्टर दण्डाधिकारी, उत्पाद विभाग की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम भी सतत क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कहा कि *असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचकों को डराने, धमकाने, प्रभावित करने और प्रलोभन देने के सभी प्रयासों को उड़न दस्ता (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा स्थैतिक निगरानी दल द्वारा विफल किया जाएगा*। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना बीएनएस के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।