पटना समाहरणालय में मतदाता जागरूकता विषय पर वोटर अवेयरनेस फोरम का आयोजन

अधिकारियों, कर्मियों तथा जीविका दीदियों ने ली मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प
========================
संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार बहुमूल्य; जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः उप विकास आयुक्त
==========================
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना समाहरणालय में आज मतदाता जागरूकता विषय पर वोटर अवेयरनेस फोरम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना द्वारा कर्मियों, अधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों से आने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने तथा मतदान करने की अपील की गई। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गांव-गांव में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि हमलोगों का दायित्व है कि मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। उप विकास आयुक्त ने युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वयस्क नागरिकों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता (अर्बन अपैथी) देखी जाती है। यह अच्छी बात नहीं है। पटना सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी समृद्ध माना जाता है। फिर भी यहाँ के शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता तथा मतदान के प्रति उत्साह नहीं दिखाई पड़ता है। इसमें बदलाव लाने की जरूरत है। निर्वाचन में सक्रिय भूमिका निभाना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। इससे हमारा लोकतंत्र, जो विश्वभर में काफी प्रतिष्ठित एवं समृद्ध माना जाता है, और मजबूत एवं सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि नगर कार्यपालक पदाधिकारियों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में मतदान के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आशा है इस बार पटना जिला के सभी चौदह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा ताकि हमारे जिला में 66 प्रतिशत वीटीआर की प्राप्ति हो सके। इसके लिए हम सबको मिलकर हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी हितधारकों को आगे आना पड़ेगा। जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के चुनावों में कम वोटर टर्नआउट हुआ है वहाँ सघन जागरूकता अभियान चलाएँ।
उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। उपस्थित कर्मियों, अधिकारियों एवं जीविका दीदियों ने *शपथ* लिया कि – ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’ सभी ने एक स्वर में कहा कि हम लोकतंत्र का महात्योहार मनायेंगे। वोट देने जरूर जायेंगे। लोकतंत्र में वोट ही हमारी ताकत है, वोट ही हमारी हिम्मत है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप सभी ने काफी अच्छा कार्य किया था। आप ही लोगों के बदौलत पटना जिला में मतदान प्रतिशत में करीब चार प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी। इस बार वीटीआर लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमलोग और अधिक प्रयास करेंगे ताकि परिणाम और बेहतर हो।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि *आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन में सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भूमिका अपेक्षित* है। हम लोग गाँव-गाँव एवं हर एक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का *मतदान प्रतिशत कम-से-कम 66 प्रतिशत* रहे। इसके लिए मिशन 60 अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कैलेंडर के अनुसार सम्पूर्ण जिला में विविध तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य* से आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा, कल्याण सहित लगभग 20 विभाग के पदाधिकारी काम कर रहे हैं। इस अभियान में सभी हितधारकों यथा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, खेल संघों, राजनैतिक दलों, कलाकारों, संस्कृतिककर्मियों, सिनेमाघर संगठनों, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठनों, मीडिया, सिविल सोसाईटी सहित हरेक घटक का सहयोग अपेक्षित है। उप विकास आयुक्त ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी निर्वाचकों से आह्वान किया कि आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट जरूर डालें, साथ ही अपने सगे-संबंधियों, परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इससे हमारा मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के करीब रहेगा।
उप विकास आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, जीविका दीदियों सहित सभी संलग्न विभागों के पदाधिकारियों ने काफी अच्छा काम किया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। अंतिम सूची के अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या 48,15,294 है जो दिनांक 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल निर्वाचकों की कुल संख्या 46,51,694 से 1,63,600 अधिक है। जेंडर रेशियो भी 892 से बढ़कर 895 हो गया है। 18 से 19 वर्ष के निर्वाचकों की संख्या में भी 25,955 की नेट वृद्धि हुई है जिसमें पुरूष निर्वाचकों की संख्या में 16,060 तथा महिला निर्वाचकों की संख्या में 9,895 की नेट वृद्धि है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्वाचकों की संख्या में बेहतर वृद्धि एवं अन्य पैरामीटर में सुधार हर्ष का विषय है। जिले के निर्वाचक सूची के लिंगानुपात, ईपी रेशियो आदि में सतत वृद्धि हो इसके लिए सभी को सक्रिय रहना होगा। उन्होंने सभी हितधारकों से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग्य मतदाताओं की सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर है।मतदाता बनना बहुत आसान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता के पंजीकरण हेतु 04 (चार) अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई है। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से फार्म भरा जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद भी सतत अद्यतीकरण के तहत कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु आवेदन दिया जा सकता है।
=========================
सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं: मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करें
=========================
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गाँव-गाँव में अभियान चलाएँ तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता अच्छी स्थिति नहीं है। इसमें परिवर्तन लाने के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करें। जिन मतदान केन्द्रों पर पूर्व के चुनावों में कम वोटर टर्नआउट हुआ है वहाँ सघन जागरूकता अभियान चलाएँ।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार हम सभी के लिए बहुमूल्य है। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्वाचकों की सहायता हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/टॉल-फ्री हेल्पलाईन-1950 कार्यरत है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी, सूचना या सहायता के लिए इस वोटर हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में हम सबको सकारात्मक ढंग से शामिल होना चाहिए। *हम सभी स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त तथा सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध* हैं।