District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: दुर्गा पूजा के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई, सुरक्षा की सख्त तैयारी

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के विभिन्न थानों से अब तक एक हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। कई लोगों ने एसडीएम कार्यालय में बंधपत्र भी भरे हैं।

एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। किशनगंज सदर थाना में 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है, जबकि आठ लोगों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव भेजा गया है।

सदर थाना क्षेत्र में पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को पर्व त्यौहार के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे पूजा समितियों के साथ शांति समिति की बैठक करें और माहौल बिगाड़ने वालों की थानावार सूची तैयार रखें।

प्रशासन का मकसद है कि दुर्गा पूजा पूरे जिले में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाई जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!