प्रमुख खबरें

बिहार की सबसे बड़ी समस्‍या पलायन और बेरोज़गारी है : एजाज अहमद।…

मुकेश यादव :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या रिकॉर्ड-तोड़ पलायन और बेरोज़गारी है। जहां बिहार से बाहर रोजी रोटी और जीविकोपार्जन के लिए चार करोड़ से ऊपर लोग बिहार से पलायन कर गए हैं, वहीं नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के नाम पर एनडीए सरकार सिर्फ जुमला बाजी और भ्रम की राजनीति करती है।

इन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार ने कितनी भी घोषणाएं की हों, लेकिन धरातल पर इसका क्या असर हुआ है? बेरोजगारी और पलायन की स्थिति पर सरकार का ध्यान नहीं है , अन्यथा रोजगार सृजन के लिए सरकार की ओर से कार्रवाई की जाती। बिहार में लाठी तंत्र के सहारे नौजवानों की आवाज को दबाया जाता है और बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार की ओर से कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैें। बिहार में नौजवानों को नौकरी और रोजगार की जगह पुलिसिया लाठी का प्रहार झेलना पड़ रहा है।
इन्होंने आगे कहा कि 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है ,केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है,लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में कोई भी बड़ी इंडस्ट्री नहीं आई है,

यहां नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर चोरी होता है। बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है।

इन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग बदलाव और परिवर्तन चाहते हैं। तेजस्वी जी के नेतृत्व में इंडिया महागठबंधन के सभी दल साथ मिलकर जनता के मुद्दे और जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं। और आने वाले समय में बिहार में मुद्दों के आधार पर बिहार की जनता बदलाव की प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी और बिहार में नौकरी और रोजगार के प्रति तेजस्वी जी के सकारात्मक सोच के साथ नौजवान और अवाम बिहार को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!