किशनगंज सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर प्रखंड अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष समेत कुल 14 पदों के लिए मतदान हुआ।
घोषित परिणाम के अनुसार, मोहम्मद सादिक हुसैन को समिति का अध्यक्ष, मोहम्मद बबलू अंसारी को उपाध्यक्ष (निर्विरोध) और वाहिद आलम को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। सदस्य पदों के लिए 11 उम्मीदवारों का भी चयन हुआ।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस निकाला, रंग-गुलाल उड़ाए और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद सादिक हुसैन ने कहा, “मैं सब्जी उत्पादक किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगा।”
उपाध्यक्ष मोहम्मद बबलू अंसारी ने भी किसानों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।