किशनगंज पासपोर्ट सेवा केंद्र में कामकाज ठप, आवेदक हो रहे परेशान

किशनगंज,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पिछले कई दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है, जिससे पासपोर्ट बनवाने आए आवेदकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि रोजाना दर्जनों आवेदक दूर-दराज से पहुंच रहे हैं और बिना किसी कार्यवाही के निराश होकर लौटने को मजबूर हैं।
ऑनलाइन मिल रही अपॉइंटमेंट, लेकिन ऑफिस में काम बंद
आवेदकों का कहना है कि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है। वेबसाइट पर तारीख मिलने के बाद लोग निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां बताया जा रहा है कि फिलहाल कोई कार्य नहीं हो रहा। इससे लोगों को काफी मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रोज लौट रहे दर्जनों आवेदक
डगरुआ (पूर्णिया) के मो. मुमताज, दिघलबैंक के ताराबाड़ी निवासी आसिफ अंजुम, बहादुरगंज के मौलाना मोहम्मद, अकबर हुसैन और बारसोई निवासी अल्फ़हद हुसैन सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि वे बार-बार ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा। कई लोगों के यात्रा, नौकरी और शिक्षा से जुड़े कार्य फंसे हुए हैं।
प्रशासन से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग
प्रभावित आवेदकों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की है कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में कामकाज को अविलंब बहाल किया जाए और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी रखने के बावजूद काम क्यों ठप है, इसका जवाबदेही तय की जाए।
नहीं मिला कोई आधिकारिक बयान
इस मामले में पासपोर्ट विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जनहित को देखते हुए जल्द समाधान की आवश्यकता महसूस की जा रही है।