*बस के पैनिक बटन दबाने से तत्काल मिल रही सहायता

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में यात्री वाहनों की सुरक्षा को परिवहन विभाग मजबूत कर रहा है। इसके तहत पैनिक बटन की निगरानी को सख्त किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। बस दुर्घटना या किसी अन्य स्तिथि में बसों में लगे इस बटन को दबाते ही कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तुरंत कार्रवाई हो रही है। वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) से लैस बसों की लाइव मॉनिटरिंग हो रही है।
*बस मालिक को भेजा जाता है अलर्ट मैसेज*
विभागीय अधिकारी ने बताया कि पैनिक बटन दबते ही इसकी तुरंत परिवहन विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मुख्यालय तक पहुंच जाती है। साथ ही, बस मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तत्काल अलर्ट एसएमएस भी भेजा जाता है और मुख्यालय की टीम बस मालिक से संपर्क कर किसी अप्रिय घटना की पुष्टि करती है। यदि दुर्घटना या अन्य गंभीर स्थिति की पुष्टि होती है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई संभालती है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रणाली को विशेष रूप से प्रभावी बनाया गया है। यह सुविधा कई घटनाओं में मददगार साबित हुई है।
*वीएलटीडी सिस्टम से वाहनों की ट्रैकिंग*
सूबे के 54,432 वाहनों में लगे वीएलटीडी सिस्टम की जांच विभाग संभाल रहा है, जिससे तय रूट से भटकने वाली बसों को आसानी से पकड़ा जा सके। यह व्यवस्था खासकर महिला यात्रियों और बच्चों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है।