किशनगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने की सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील
किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने हेतु रविवार को आदर्श थाना भवन किशनगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने की।
इस अवसर पर बीडीओ परमवीर कुमार, सीओ राहुल कुमार, सदर थानाध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
एसडीपीओ ने कहा कि किशनगंज शांतिप्रिय लोगों का शहर है, और यहां पूर्व में सभी पर्व-त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दुर्गा पूजा भी आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाएगी।
मुख्य निर्देश एवं सुझाव:
- मंदिर एवं पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, जिसमें विसर्जन जुलूस के रूट का स्पष्ट उल्लेख आवश्यक है।
- पटाखे जलाने से बचने की अपील की गई, विशेषकर भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों के पास, जिससे कोई असुविधा न हो।
- सुरक्षा व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
- साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में स्थानीय नागरिकों और समिति सदस्यों ने अपने सुझाव भी साझा किए, जिन्हें प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा “हम सभी का दायित्व है कि त्योहार को आपसी प्रेम, भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को असुविधा हो।”



