किशनगंज : प्रत्येक पंचायत में लगेगा पशु चिकित्सा शिविर, 1962 टोल-फ्री नंबर से भी मिलेगी मदद

किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पशुपालकों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में एक सराहनीय पहल की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में Mobile Veterinary Unit (M.V.U.) के माध्यम से हर कार्य दिवस को चयनित दो-दो ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन संबंधित प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा तैयार साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार किया जाता है। शिविर में पशुओं के इलाज, टीकाकरण और सामान्य जांच जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
आकस्मिक चिकित्सा के लिए कॉल करें 1962
पशुपालकों की सुविधा के लिए आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु टोल-फ्री नंबर 1962 भी उपलब्ध है, जिस पर कॉल कर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।
22 से 27 सितम्बर तक ग्रामवार शिविर कार्यक्रम जारी
22 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक जिले के पोठिया, दिघलबैंक, ठाकुरगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ और किशनगंज प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।
प्रत्येक दिन के लिए चयनित गांवों की सूची के अनुसार टीम मौके पर जाकर पशुपालकों को सेवाएं देगी।
जिला प्रशासन ने किया सहयोग का आग्रह
जिला प्रशासन ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में भाग लेकर अपने पशुओं की जांच और इलाज कराएं। यह पहल पशु स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी।