किशनगंज: जनता दरबार में जमीनी विवादों की सुनवाई, कई मामलों का निष्पादन

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में जमीनी विवादों के त्वरित एवं शांतिपूर्ण निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार की कड़ी में इस बार भी जिले के विभिन्न थानों में सुनवाई की गई। किशनगंज सदर थाना में आयोजित जनता दरबार में पुराने और नए मामलों की सुनवाई की गई।
जनता दरबार में सदर अंचल के कर्मी एवं सदर थाना के अवर निरीक्षक की उपस्थिति रही। इस दौरान दो पुराने मामलों में सुनवाई कर निष्पादन किया गया, जबकि नए मामलों पर प्राथमिक सुनवाई कर पक्षकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कुछ मामलों में एक पक्ष की अनुपस्थिति के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई है। जनता दरबार के माध्यम से प्रशासन का प्रयास है कि स्थानीय स्तर पर आपसी सुलह के ज़रिए भूमि विवादों का समाधान हो सके, जिससे आमजन को अदालतों की लंबी प्रक्रियाओं से राहत मिले।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में हर शनिवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य भूमि विवादों का निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।