जनता दरबार में 49 शिकायतें दर्ज, कई मामलों का तत्काल निष्पादन

जनता दरबार में 49 शिकायतें दर्ज, कई मामलों का तत्काल निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के निर्देश पर आज समाहरणालय सभागार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। इस दौरान कुल 49 शिकायतें दर्ज की गईं।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कई शिकायतों का मौके पर ही निष्पादन कर तत्काल राहत प्रदान की, जबकि कुछ मामलों को जांच और आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास भेजा गया। जनता दरबार में भूमि विवाद, खतियान प्राप्ति, वेतनमान भुगतान तथा रैयती भूमि पर अवैध कब्जा जैसे विषयों पर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। प्रमुख मामलों में अंचल नवादा के ग्राम आंती के कमलेश कुमार का जमीन विवाद, अंचल मेसकौर के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के मुन्द्रिका सिंह का प्रधानाध्यापक पद का वेतनमान, थाना दीपनगर (नालन्दा) के पावापुरी निवासी अजय कुमार का खतियान प्राप्ति, थाना नवादा के ग्राम असाढ़ी के अनन्त मिस्त्री का जमीन पर घेराबंदी, थाना/अंचल हिसुआ के ग्राम बुधौल के रविन्द्र सिंह का जमीनी विवाद तथा थाना थाली के ग्राम बड़की थाली के सहदेव यादव का रैयती जमीन पर कब्जा से जुड़ी शिकायतें शामिल रहीं।
सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि “आपकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र किया जाएगा ताकि जनता को न्याय और सुविधा समय पर मिल सके।”
इस अवसर पर प्रभारी जन शिकायत कोषांग नवादा मनोज चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।